अमित शाह बोले- आज लोकसभा चुनाव हुए तो 2014 से ज्यादा आएंगी सीटें

YB WEB DESK. Dated: 1/25/2018 9:47:16 PM

भारतयी जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से लेकर अगले लोकसभा चुनाव पर खुलकर अपनी बातें कही है। उन्होंने कर्नाटक के चुनावी मैदान में अकेले उतरने की बात कही, वहीं कहा कि आज अगर लोकसभा चुनाव कराए जाए, तो पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी।

अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में शाह ने कहा कि पार्टी की मजबूत स्थिति इससे आंकी जा सकती है कि जब 2014 में सत्ता में आए थे तो देश के सिर्फ 4 प्रांतों में हमारी सरकार थी, लेकिन आज 19 राज्यों पर बीजेपी के मुख्यमंत्री हैं।

दरअसल, नॉर्थ ईस्ट में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते चुनावी सरगर्मियां बढ़ने लग गई हैं। शाह ने कहा कि बीजेपी नॉर्थ ईस्ट ही नहीं ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेगी।

शाह ने कहा कि सत्ता में आने के बाद देश में कई बदलाव आए है। 2014 से पहले महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं और न ही बॉर्डर पर सेफ्टी थी। इतना ही नहीं देश वैश्विक स्तर भी पिछड़ रहा था, लेकिन बीजेपी की सरकार आने के बाद कई बदलाव आए हैं। गुजरात चुनाव की जीत पर शाह ने कहा कि हर दूसरा बीजेपी की झौली में आया था और ये पार्टी के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।

 

Face to Face

Face To Face With Atul Kumar Goel (IPS) DIG, Jammu-Samba-Kathua Range J&K... Read More
 

FACEBOOK

 

Twitter

 
 

Daily horoscope

 

Weather