वित्‍तमंत्री अरुण जेटली ने किया जीएसटी दरों का ऐलान, जानिए किसपर लगेगा कितना टैक्‍स

YB WEB DESK. Dated: 6/3/2017 10:28:59 PM


देश में एक जुलाई से वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था के लागू होने पर 500 रुपये से कम कीमत वाले जूते-चप्पल पर पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा जबकि इससे अधिक दाम के फुटवियर पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाया जायेगा। सोने पर तीन प्रतिशत और बिस्कुट पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाया जायेगा। वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में राज्यों के उनके समकक्ष मंत्रियों की सदस्यता वाली जीएसटी परिषद ने शनिवार (3 जून) को फुटवियर, कपड़े, बिस्कुट और सोने समेत छह वस्तुओं के लिए कर की दरें तय की।
सूत्रों ने बताया कि 500 रुपये से कम दाम के चप्पल-जूते पर पांच प्रतिशत और उससे अधिक दाम के फुटवियर पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा। वर्तमान में 500-1000 रुपये की कीमत वाले चप्पल-जूते पर छह फीसद उत्पाद शुल्क लगता है। उसके अलावा राज्य सरकारें वैट भी लगाती है। सूत्रों ने बताया कि रेडीमेड कपड़ों जैसे सामान पर 12 फीसदी की दर से कर लगने की संभावना है जबकि सूती कपड़ों और सूती धागे को पांच फीसदी की श्रेणी में रखा जायेगा। बीड़ी पर 28 फीसदी की सबसे ऊंची दर पर कर लगने की संभावना है।
जीएसटी परिषद ने पिछले ही महीने 1,200 वस्तुओं और 500 सेवाओं को 5, 12, 18 और 28 फीसदी के कर ढांचे में फिट किया है। परिषद ने आज अपनी 15वीं बैठक में बाकी वस्तुओं पर कराधान को लेकर चर्चा की। इससे पहले दिन में उसने रिटर्न भरने और बदलाव के दौर से गुजरने संबंधी तमाम नियमों सहित लंबित नियमों को मंजूरी दे दी। जीएसटी में 16 विभिन्न कर समाहित हो जायेंगे और इससे समूचा देश एकल बाजार बन जायेगा। जीएसटी एक जुलाई से लागू होगा।

 

Face to Face

Face To Face With Atul Kumar Goel (IPS) DIG, Jammu-Samba-Kathua Range J&K... Read More
 

FACEBOOK

 

Twitter

 
 

Daily horoscope

 

Weather