पाक सैनिकों ने अर्निया सेक्टर्स में दागे मोर्टार तो बीएसएफ ने दिया करारा जवाब, विरोध भी जताया

YB WEB DESK. Dated: 5/13/2017 3:17:16 AM

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आज (12 मई को) कहा कि जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों के मोर्टार दागे जाने से संघर्ष विराम का उल्लंघन होने के खिलाफ वह पाक रेंजर्स के समक्ष एक सख्त विरोध दर्ज कराएगा। इस घटना में एक जवान घायल हो गया है। सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पाक रेंजर्स की अग्रिम पंक्ति के सैनिकों के दुस्साहस को लेकर उसके खिलाफ जल्द ही एक सख्त विरोध दर्ज कराया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि बीएसएफ ‘हाई अलर्ट ’ पर है और अंतरराष्ट्रीय सीमा की अक्षुण्णता को सुनिश्चित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे दुस्साहस की आड़ में किसी तरह की गतिविधि को वह इजाजत नहीं देगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान रेंजर्स ने अर्निया सेक्टर में बीएसएफ के दल को निशाना बना कर बीएसएफ के जवानों को उकसाया है। अधिकारी ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े छह बजे अर्निया इलाके में सीमा की बाड़ से पहले हमारे इलाके में अर्द्धसैनिक बल के एक दल पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने बगैर किसी कारण गोलीबारी की।
बीएसएफ द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक ट्रैक्टर पर एक गोली लगी जिससे वाहन चालक बीएसएफ कर्मी को मामूली खरोंच आई। ड्यूटी पर मौजूद सैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों को तेजी से और मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पाक रेंजर्स ने हमारी ड्यूटी के स्थानों को मोर्टार से निशाना बना कर हालात में हस्तक्षेप करने की कोशिश की जिसका बीएसएफ सैनिकों ने नियंत्रित और सटीक तरीके से जवाब दिया।

 

Face to Face

Face To Face With Atul Kumar Goel (IPS) DIG, Jammu-Samba-Kathua Range J&K... Read More
 

FACEBOOK

 

Twitter

 
 

Daily horoscope

 

Weather